पुरंदरपुर–कमरे में लटकती मिली लाश, पहुंची पुलिस
पुरंदरपुर–कमरे में लटकती मिली लाश, पहुंची पुलिस
आई एन न्यूज पुरंदरपुर डेस्क:
स्थानीय थाना अंतर्गत एक युवक की उसके कमरे में आज सुबह फांसी से लटकती लाश मिली है। पुलिस मौके पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेते हुए पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
बताया गया है कि मृतक सतोष प्रजापति जिसकी उम्र करीब 35 वर्ष जो पुरंदरपुर थाना के समरधीरा टोला पकडीहा का निवासी है। परिवार जन घर पर रात को सोए हुए थे सुबह देर तक मृतक को अपने रूम से ना निकलने के कारण जब परिजन कमरे में जाकर देखें तो दंग रह गए मृतक संतोष प्रजापति अपने कमरे में फांसी से लटका हुआ देखने पर परिजन शोरगुल मचाने लगे चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण घर पर इकट्ठा हुए किसी ने पुरंदरपुर थाने पर घटना की जानकारी दी।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच मे जुट गयी। मृतक संतोष प्रजापति की पत्नी और 2 लड़कियां हैं ।आंशिक 11, अर्चना 9 वर्ष की है । मृतक की पत्नी और बच्चे करीब 7 साल से मायके में रह रही हैं।
पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए मौत का कारण का पता लगाने में जुट गई है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।