सोनौली बॉर्डर: लाखों रुपए की नशीली दवा के साथ एक गिरफ्तार
सोनौली बॉर्डर: लाखों रुपए की नशीली दवा के साथ एक गिरफ्तार
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
भारत से नेपाल जा रहे एक संदिग्ध युवक को एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम गस्त के दौरान दबोच कर उसके पास से लाखों रुपए कीमत का नशीली दवा की एक खेप बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
आज शनिवार तड़के सोनौली कस्बे में एस एसआई प्रशांत पाठक एसएसबी जवानो के साथ संयुक्त रुप से गस्त कर रहे थे कि इसी दौरान एक संदिग्ध युवक पुलिस से बच बचाकर नेपाल निकल जाना चाह रहा था। कि जवानों की नजर उस पर पड़ गई और जब उसे रुकने का इशारा किया तो वह नेपाल की तरफ भागने लगा। जवानों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया और उसकी तलाशी लिया तो एक झोले में रखा 66 पीस नशीली सिरप और 80 पीस नशीली कैप्सूल बरामद कर उसे दबोच लिया।
पकड़े गए युवक में अपना नाम सरोज महत पुत्र हीरा बहादुर महत् निवासी चांदनी वार्ड नंबर 4 कावेरी नेपाल बताया है।
पुलिस ने उक्त युवक को धारा 8/ 11 /23 एनडीपीएस एक्ट में चालान कर न्यायालय भेज दिया है। बरामद नशीली दवा की कीमत लाखों में आका गया है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।