नौतनवा और सोनौली में होली पर्व की रही धूम, लोगों ने जमकर की खरीदारी

नौतनवा और सोनौली में होली पर्व की रही धूम, लोगों ने जमकर की खरीदारी

नौतनवा और सोनौली में होली पर्व की रही धूम, लोगों ने जमकर की खरीदारी
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल सीमा के सोनौली और नौतनवां कस्बे में आज होली पर्व की धूम रही । बाजार होली के रंगों से गुलजार दिखे। चहुंओर फगुआ की खुमारी छाई हुई है। होली के इस त्योहार को आकर्षण पिचकारियां जहां चार चांद लगा रही हैं, वहीं गुलाल भी अपने सबाब पर दिख रहा है। गुझिया से लोग मुंह मीठा कराते हुए कार्यालयो मे अबीर-गुलाल लगाकर एक-दूसरे को होली की हार्दिक बधाइयां भी देते दिखे।
सरकारी दफ्तरों से लेकर निजी कार्यालयों में होली जैसा उत्सव दिखा। कर्मी एक- दूसरे को अबीर- गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दिए। फगुआ गीतों की धुन पर लोग थिरके और गुनगुनाएं भी। शहर से लेकर गांव तक के बाजार गुलजार रहे। बच्चे जहां पिचकारियां लेने की होड़ मचाए हुए थे, वहीं बड़े अबीर-गुलाल व रंग खरीदारी में व्यस्त दिखे। सोनाली कस्बे के रामजानकी चौराहा और नौतनवा कस्बे की गांधी चौक से लेकर जनता चौक और बाजार में रौनक दिखी।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे