सोनौली – टेंपो और ट्रक की भिड़ंत में दो की मौत तीन घायल, रतनपुर में हो रहा है इलाज

सोनौली - टेंपो और ट्रक की भिड़ंत में दो की मौत तीन घायल, रतनपुर में हो रहा है इलाज

सोनौली - टेंपो और ट्रक की भिड़ंत में दो की मौत तीन घायल, रतनपुर में हो रहा है इलाजसोनौली – टेंपो और ट्रक की भिड़ंत में दो की मौत तीन घायल, रतनपुर में हो रहा है इलाज
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सोनौली कोतवाली के मोड़ के पास ट्रक और टेंपो के आमने सामने भिड़ंत में दो की मौत हो गयी है । तीन लोग गंभीर
रूप से घायल हैं। ट्रक और चालक को को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। जबकि टैम्पो चालक मौके से फरार हो गया है।
खबरों के मुताबिक आज शनिवार होली के दिन जब सभी लोग होली खेलकर अपने घरों को लौट रहे थे उसी बीच नौतनवा से एक टेंपो चालक 5 यात्रियों को लेकर सोनौली की तरफ जा रहा था। अभी अप सोनौली कोतवाली के पास पहुंचा ही था कि सोनौली की तरफ से नौतनवा के लिए जा रही ट्रक से एकाएक अनियंत्रित होकर भीड़ गया। जिसमें तत्काल एक बच्ची और एक भारतीय मूल के नेपाली नागरिक की मौत होने की खबर है। जबकि मृतक बच्ची सोनौली कोतवाली क्षेत्र के जुगौली गांव की बताई जा रही है।
फिलहाल समाचार लिखे जाने तक सभी का इलाज नौतनवा विकासखंड के रतनपुर अस्पताल पर हो रहा है ।पुलिस पूरे मुस्तैदी से घायलों के इलाज कराने में तथा मृतक व्यक्ति की पहचान कराने में जुटे हुई हैं।
सूत्रों ने बताया कि मृतक व्यक्ति जिसका नाम सुभाष धोबी निवासी शांति नगर नेपाल भैरहवा बताया गया है। हालांकि इस खबर की पुष्टि  किसी जिम्मेदार अधिकारी  ने  नही की है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे