बृजमनगंज : गोपालपुर में लगभग दो सौ ग्रामीणो ने घेरा कोटेदार का घर

बृजमनगंज : गोपालपुर में लगभग दो सौ ग्रामीणो ने घेरा कोटेदार का घर

बृजमनगंज : गोपालपुर में लगभग दो सौ ग्रामीणो को राशन ना मिलने पर घेरा कोटेदार का घर

समाधान का किया जा रहा है प्रयास – आपूर्ति निरीक्षक फरेंदा – बृजेश पाण्डेय :

( रिजवान खान )

आई एन न्यूज बहादुरी डेस्क :

बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा गोपालपुर में लगभग दो सौ कार्डधारकों को राशन नहीं मिल पाया है । जिसके वजह से क्षुब्ध होकर ग्रामीणों ने कोटेदार शम्स तबरेज के निवास स्थान का घेराव किया । जिससे अब कोटेदार भी परेशान हो चुके हैं । ग्रामीणों का कहना है कि इस बार ना तो हमारा फिंगर लगा है और ना ही राशन मिलने की कोई उम्मीद है । इस सम्बंध में गोपालपुर के कोटेदार ‘ शम्स तबरेज ‘ ने बताया की फिंगर लगाने को जो अवधि थी उससे एक हफ्ते पहले ही हमारा सिस्टम लॉक हो गया है । जिसके वजह से लगभग दो सौ बचे हुए लोगों का फिंगर नहीं लग पा रहा है, और इसी वजह से मैं इन लोगों में राशन वितरण करने में असमर्थ हूँ । वहीं इस संबंध में जब इंडोनेपाल न्यूज ने फरेंदा के आपूर्ति निरीक्षक ‘ श्री बृजेश पाण्डेय ‘ से बात किया तो उन्होने बताया की इसमें कोटेदार की कोई गलती नहीं हैं । जनवरी माह में इनका कोटा सस्पेंड था जाँच चल रही थी । उस समय गोपालपुर कोटे की जिम्मेदारी जिनको दी गई थी शायद उन्होने वितरण कम किया होगा उसी के आधार पर इनके राशन की आपूर्ती की गई थी । जिसके आधार पर अब सभी को वितरण करने में कमी आई होगी हम इस समस्या का समाधान करने की कोशिश कर रहे हैं । उन्होंने जिन लोगों को राशन नहीं मिला है उन्हें सैय्यम बर्तने को कहा है । जल्द ही समाधान का अश्वाशन दिया है |

( महराजगंज उत्तर प्रदेश )

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे