सोनौली की समस्याओं से रवि वर्मा ने विधायक को कराया अवगत
सोनौली की समस्याओं से रवि वर्मा ने विधायक को कराया अवगत
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
नौतनवा विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण करते हुए नौतनवा डाक बंगले पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक ऋषि त्रिपाठी ने सक्रिय कार्यकर्ताओं के साथ वार्ता किया।
इस दौरान सोनौली कस्बे के प्रतिष्ठत स्वर्ण व्यवसाई एवं भारतीय जनता पार्टी के विदेश सहसंयोजक रवि वर्मा ने विधायक से मिलकर सोनौली की तमाम समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। इस समय सबसे बड़ी समस्या के रूप में उन्होंने बिजली की समस्या बताएं जो गर्मी प्रारंभ होते ही बिजली की कटौती तेज हो गई है। बिजली कब आएगी कब जाएगी इसका कोई ठिकाना नहीं है। सोनौली में बिजली की समस्या को लेकर ऋषि त्रिपाठी ने शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया।
इस मौके पर विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी ने यह भी कहा कि किसी को भी कोई परेशानी हो तो सीधे वार्ता करें। क्षेत्र की जनता की सेवा के लिए तत्पर है।
इस मौके पर सोनौली तमाम भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।