महाराजगंज-आक्रोशित अधिवक्ता उतरे सड़क पर, पुलिस के विरोध में लगा रहे नारे
महाराजगंज-आक्रोशित अधिवक्ता उतरे सड़क पर,पुलिस के विरोध में लगा रहे नारे
देखें वीडियो
आई एन न्यूज महाराजगंज डेस्क:
महाराजगंज के युवा तेजतर्रार अधिवक्ता गौरव जायसवाल की निर्मम हत्या से आक्रोशित अधिवक्ता समाज आज सड़क पर उतर गया है। दीवानी कचहरी से अधिवक्ता समाज नारेबाजी करते हुए हत्यारों को फांसी दो का नारा लगा रहे हैं। अधिवक्ताओं ने कहा आज के दिन को काला दिन के रूप में मनाया जाएगा।
अधिवक्ता विनय कुमार पांडे ने कहा कि अधिवक्ता समाज बहुत ही दुखित और आक्रोशित है। जिला प्रशासन से मांग करते है कि अविलंब हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी करके उनका मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए, साथ ही साथ हम अपने प्रांत के मुखिया कार्यवाहक मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से भी हम मांग करते हैं कि उत्तर प्रदेश में वर्षों से लंबित एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट कानून को तुरंत लागू किया जाए।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।