सोनौली- पुलिस क्षेत्राधिकारी जब फंस गए वाहनो की जाम में तो जाने क्या हुआ
सोनौली- पुलिस क्षेत्राधिकारी जब फंस गए वाहनो की जाम में तो जाने क्या हुआ
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
नेपाल भारत सीमा का अंतर्राष्ट्रीय महत्व का कस्बा सोनौली में वाहनों के जाम की समस्या से आम नागरिक हर समय जूझता रहता है।
सोनौली कस्बे में वाहनों के जाम के झाम में आज बुधवार की शाम को सोनौली चौकी जा रहे पुलिस क्षेत्राधिकारी नौतनवा कोमल प्रसाद मिश्र स्वंय फस गए तो उन्हें आज जाम से होने वाली परेशानी का एहसास हुआ। कस्बे में वाहनों की जाम मे आज वह काफी देर तक फसे रहे। स्थिति यह बनी कि उन्हें अपने वाहन से उतर कर जाम को स्वयं हटाना पड़ा और बेतरतीब सड़क पर खड़े वाहन स्वामियों, दुकानदारों को चेतावनी भी देनी पड़ी।
बता दें कि जाम में फंसने के कारण क्षेत्राधिकारी आज काफी नाराज दिखे उन्होंने सड़क पर खड़ा कर रखें वाहनों को ठीक से ना खड़ा करने पर या नाली पर अतिक्रमण करने वालों को कड़ी कार्रवाई करने का संकेत भी दिया। पुलिस की एक्शन को देखकर व्यापारियों में हड़कंप मच गया और चंद ही मिनट में रास्ता खाली हो गया। लोग अपनी बाइक इधर-उधर सरकाते और हटाते देखे गए।
हालांकि पुलिस के कड़े तेवर देखकर कुछ देर के लिए व्यापारीयो में हड़कंप मच गया।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।