मुख्यमंत्री की अगुवाई में प्रदेश विकास के नए कीर्तिमान होगा स्थापित–गुड्डू खान
मुख्यमंत्री की अगुवाई में प्रदेश विकास के नए कीर्तिमान होगा स्थापित–गुड्डू खान
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में लगातार दूसरी बार शपथ लेने वाले यशस्वी मुख्यमंत्री मान0 परमपूज्य योगी आदित्यनाथ जी महाराज के मुख्यमंत्री पद सम्भालते ही पूरे प्रदेश में खुशी व आतिशबाजी का दौर शुरू हो गया जो देर रात तक चलता रहा।इस अपार खुशी से देश के उत्तरी छोर पर हिमालय से सटा नौतनवा नगर भी अछूता नही रहा और नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान ने मुख्यमंत्री के शपथ लेते ही अपने आवास पर मान0 मुख्यमंत्री की प्रतिमा पर तिलक लगाकर आरती उतारा और आतिशबाजी कर व मिठाई बाटकर अपनी खुशी का इजहार किया।
इस ऐतिहासिक क्षण पर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि “लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री के रूप में पद व गोपनीयता की शपथ ले रहे मुख्यमंत्री जी को नगर की तरफ से शुभकामना देते हैं, इनकी अगुवाई में प्रदेश विकास के नए कीर्तिमान स्थापित करेगा और पूरे देश का शिरमौर बनेगा तथा आपसी भाईचारा मजबूत होगा।
इस अवसर पर शाहनवाज खान,रामबृक्ष प्रसाद,मो0 शकील,रोहित चौहान,प्रमोद पाठक,राजेश व्वायड, धीरेन्द्र सागर,राजकुमार गौड़,छोटू जायसवाल,अमित जायसवाल, खुर्शेद आलम, पप्पू पाठक,दुर्गा प्रसाद,किसमती देवी, राजकुमार गिरी,अंशुमान गौड़,नेबूलाल, मंशा,शतानू, अजमुदीन,सनावती देवी,वीरेन्द्र शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।