सशस्त्र सीमा बल के तीन दिवसीय सामाजिक चेतना अभियान का हुआ समापन

सशस्त्र सीमा बल के तीन दिवसीय सामाजिक चेतना अभियान का हुआ समापन

सशस्त्र सीमा बल के तीन दिवसीय सामाजिक चेतना अभियान का हुआ समापन
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
66वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, कैम्पियरगंज के कमान अधिकारी बरजीत सिंह, की अगुवाई में “ए” समवाय के खैराघाट कार्यक्षेत्र में उच्च प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय, काश्तखैरा में चल रहे 03 दिवसीय सामाजिक चेतना अभियान कार्यक्रम का आज समापन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीपू पांडे, जिला पंचायत सदस्य, कोल्हुई के द्वारा फीता काट कर किया गया।
शुभारंभ के उपरांत विद्यालय के बच्चों द्वारा स्वागत गीत, मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुत किया गया।
मुख्य अतिथि द्वारा तीन दिवसीय सामाजिक चेतना अभियान के दौरान आयोजित चिंत्रांकन प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, 100 मीटर दौड़, जलेबी रेस, वॉलीबॉल जैसे विभिन्न कार्यक्रम के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के प्रतिभागियों को ट्रॉफी व प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया गया ।
कार्यक्रम के अंत में कमान अधिकारी बरजीत सिंह,66वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल द्वारा आयोजित सामाजिक चेतना अभियान का उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए उन्होने कहां कि अपने बहुमूल्य समय में से कुछ समय हमारे लिए निकाल कर कार्यक्रम में पधारे इसके लिए आभार ।
मुख्य अतिथि दीपू पांडे, जिला पंचायत सदस्य, को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया ।
कार्यक्रम के दौरान, महामुत्युंजय कुमार पाठक, सहायक कमांडेंट, निरीक्षक (सामान्य) गुलाब भा जाड़ेजा , निरीक्षक (सामान्य) विनोद कुमार तथा उद्घाटन समारोह में क्षेत्र के कई गणमान्य , ग्राम प्रधानों, विद्यालयों के अध्यापक, छात्र व छात्राये एवम भारी मात्रा में ग्रामीण जनता उपस्थित रहे।
महराजगंज उ०प्र०।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे