सोनौली- शिवम त्रिपाठी पहुंचे लोहिया नगर, जाना सफाई व्यवस्था का हाल
सोनौली- शिवम त्रिपाठी पहुंचे लोहिया नगर, जाना सफाई व्यवस्था का हाल
आई एन न्युज सोनौली डेस्क:
आदर्श नगर पंचायत सोनौली अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवम त्रिपाठी आज सोमवार की सुबह तमाम सभासदो के साथ सोनीली नगर पंचायत के वार्ड नंबर 14 लोहिया नगर सुकरौली मे भ्रमण के दौरान वार्ड के लोगों से मिले उनका कुशल क्षेम जाना और उनका आशीर्वाद लिया एवं उनके समस्याओं को सुनकर उसका निस्तारण भी किया। साथ ही वार्ड में सफाई अवलोकन किया।
श्री त्रिपाठी ने सफाई कर्मियों के प्रमुख को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि वार्ड में किसी तरह के सफाई व्यवस्था में लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
इस दौरान कुछ लोगों ने कहा कि जो मुस्कुरा रहा है, उसे दर्द ने पाला होगा, जो चल रहा है उसके पावँ में छाला होगा। बिना संघर्ष के इंसान चमक नही सकता, क्योंकि जो जलेगा उसी दिये में तो उजाला होगा।
इस अवसर पर मुख्यरूप से सभासद बेचन प्रसाद, निजामुद्दीन, प्रदीप नायक, अमीर आलम, व्यापार मण्डल अध्यक्ष बबलू सिंह, गणेश यादव, पप्पू सिंह, छोटकान यादव, चक्रबहादुर गिरी, आशुतोष त्रिपाठी, नागेंद्र गौड़ सहित तमाम लोग उपस्थित रहें।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।