नौतनवा नगर के लोग जाग चुके है, अब बड़े बदलाव की जरूरत — उमेश आसवानी
नौतनवा नगर के लोग जाग चुके है, अब बड़े बदलाव की जरूरत — उमेश आसवानी
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
नौतनवा नगर के व्यापारी, दबे कुचले आम नागरिकों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उक्त बातें आज शुक्रवार को नौतनवा नगर के प्रतिष्ठित व्यवसाई, समाजसेवी तमाम हिंदू संगठनों से जुड़े संस्थाओं के लिए कार्य करने वाले उमेश आसवानी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही।
श्री आसवानी ने कहा कि एक लंबे समय से नगर के व्यापारी से लेकर दबे कुचले लोगों को कभी गुमराह कर तो कभी किसी तरह का प्रलोभन देकर उन्हें छले जा रहे थे। किसी ने व्यापारियों के हित के लिए संघर्ष नहीं किया, व्यापारी की पीड़ा को मैं भलिभाति समझता हूं, क्योंकि मैं एक व्यापारी हूं। नगर के हर तबके की सेवा के लिए निरंतर लगा रह।
नगर के सभी वर्ग के लोगों ने मुझसे बार-बार किसी पद पर रंह कर समाज सेवा की बात करते रहे। नगर के हर वर्ग के लोग जाग चुके हैं और अब नगर में बड़े बदलाव की जरूरत है।
उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने मुझे नौतनवा नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिए सेवा का अवसर प्रदान किया तो जनता और उनके विश्वास पर खरा उतर कर दिखाऊंगा।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।