एमएलसी चुनाव -कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी

एमएलसी चुनाव -कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी

एमएलसी चुनाव -कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क: गोरखपुर महाराजगंज स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी पद के चुनाव में शनिवार को सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया।
महराजगंज जिले में 12 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सभी पर मतदान जारी है। इस पर कुल 2230 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें 1252 पुरुष तथा 978 महिला मतदाता हैं। सुबह जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार व एसपी प्रदीप गुप्ता ने महराजगंज सहित केंद्रों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। चुनाव कराने के लिए पांच जोनल मजिस्ट्रेट तथा 12 स्टेटिक मजिस्ट्रेट व 15 माइक्रोआब्जर्वर तैनात किए गए हैं। उप जिलाधिकारी नौतनवा रामसजीवन मौर्य को क्षेपं कार्यालय नौतनवा व लक्ष्मीपुर का जोनल मजिस्ट्रेट नामित किया गया है। इसी प्रकार उप जिलाधिकारी सत्यप्रकाश मौर्य को क्षेपं निचलौल व सिसवा, उप जिलाधिकारी फरेंदा दिनेश कुमार मिश्रा को क्षेपं फरेदा, बृजमनगंज व धानी के लिए तैनात किया गया है। उप जिलाधिकारी सदर को क्षेत्र पंचायत पनियरा, परतावलव घुघली, अपर उप जिलाधिकारी सदर मदन मोहन वर्मा को क्षेपं सदर महराजगंज एवं मिठौरा के लिए नामित किया है।
जबकि पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ कुल 75 कार्मिकों को तैनात किया गया है।जिला मजिस्ट्रेट सत्येन्द्र कुमार ने कहा कि सुबह आठ बजे से सभी मतदान केद्रों मतदान प्रक्रिया आरंभ हो गई है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
नौतनवा के रतनपुर ब्लॉक मुख्यालय पर बड़े ही शांतिप्रिय ढंग से मतदान जारी है।
मतदान शाम चार बजे तक चलेगा स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी पद के लिए ग्राम पंचायत प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, निर्वाचन क्षेत्र के सांसद, विधायक, नगर निगम एवं नगर पंचायतों के सभासद मतदान करते हैं। शाम चार बजे तक मतदान चलेगा। मतदान मतपत्रों के माध्यम से किया जा रहा है। इस चुनाव में मतदाता मुहर नहीं लगाते हैं बल्कि प्रत्याशी के नाम के सामने एक या दो लिखकर वोट देते हैं। कोई मतदाता दोनों प्रत्याशियों को वरीयता के आधार पर वोट दे सकता है। वोट देने के लिए पेन पीठासीन अधिकारी द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है।
प्रत्याशी: गोरखपुर महाराजगंज स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी पद के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के सीपी चन्द एवं समाजवादी पार्टी के रजनीश यादव के बीच सीधा मुकाबला हो रहा है। दोनों जिलों के सभी बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सुबह आठ बजे से ही मतदान शुरू हो गया।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे