सोनौली- जुगौली, सुकरौली मार्ग निर्माण के लिए रवि वर्मा ने विधायक को सौंपा पत्रक

सोनौली- जुगौली, सुकरौली मार्ग निर्माण के लिए रवि वर्मा ने विधायक को सौंपा पत्रक

सोनौली- जुगौली, सुकरौली मार्ग निर्माण के लिए रवि वर्मा ने विधायक को सौंपा पत्रकसोनौली- जुगौली, सुकरौली मार्ग निर्माण के लिए रवि वर्मा ने विधायक को सौंपा पत्रक
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
आदर्श नगर पंचायत सोनौली का सबसे व्यस्त और प्रमुख लिंक मार्ग सोनौली से जुगौली- सुकरौली पूरी तरह से मार्ग में गड्डा और जर्जर हो गया है।
इस मार्ग से करीब आधा दर्जन गांव के लोगों का आवागमन होता है। जिन्हें इस समय काफी दुश्वारियां झेलना पड़ रहा है। आम लोगों की समस्या उनकी पीड़ा को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिला सहसंयोजक विदेश संपर्क विभाग रवि वर्मा ने विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी को एक पत्रक सौपते हुए उक्त सड़क के निर्माण की मांग किया है। श्री त्रिपाठी को सौपे गए पत्र में रवि वर्मा ने लिखा है कि जुगौली सुकरौली मार्ग के निमार्ण से लोगो को काफी सुविधा मिलेगा।
विधायक ऋषि त्रिपाठी ने उक्त पत्रक को गंभीरता से लेते हुए पीडब्ल्यूडी विभाग के उच्चाधिकारियों से वार्ता कर उक्त सड़क के संबंध में पूरी जानकारी ली और उसके निर्माण के संबंध में भी वार्ता किए जाने की खबर है।
रवि वर्मा ने बताया कि विधायक जी इस सड़क के निर्माण के लिए लगे हुए हैं अतिशीघ्र इसका निर्माण प्रारंभ हो जाएगा।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे