सोनौली–शिवम त्रिपाठी ने माता कोटही का किया दर्शन, भक्तजनों में वितरण किए फल

सोनौली--शिवम त्रिपाठी ने माता कोटही का किया दर्शन, भक्तजनों में वितरण किए फल

सोनौली--शिवम त्रिपाठी ने माता कोटही का किया दर्शन, भक्तजनों में वितरण किए फलसोनौली–शिवम त्रिपाठी ने माता कोटही का किया दर्शन, भक्तजनों में वितरण किए फल
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
चैत्र रामनवमी के अवसर पर नगर पंचायत सोनौली अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवम त्रिपाठी ने आज मंदिरों में दर्शन कर भक्तजनों फल वितरण कर लोगों से आशीर्वाद लिया।
आज सोनौली नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नं०7 राहुलनगर में स्थित कोटही माता मंदिर पर रामनवमी के अंतिम दिन दर्शनार्थियों की काफी भीड़ रहती है। एक तरह का मेला लगता है। बड़ी संख्या में महिला पुरुष मंदिर पहुंचकर माता का दर्शन और हवन पूजन करते हैं।
इसी क्रम में आज सुबह शिवम त्रिपाठी अध्यक्ष नगर पंचायत सोनौली प्रतिनिधि कोठारी माता मंदिर पहुंचकर
माँ कोटही का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किये एवं नगर के सुख समृद्धि की कामना किये।
इसके साथ ही साथ श्री त्रिपाठी ने मंदिर परिसर में आये सभी श्रद्धालुओं को चैत्र रामनवमी की शुभकामना देते हुए लोगों में प्रसाद स्वरूप फल वितरित किया।
बता दे कि चैत्र रामनवमी के अंतिम दिन कोटही माता मंदिर परिसर में भव्य मेला लगता है। महिलाएं माता कोटही को कड़ाही चढ़ाती है। यहां मांगी गई हर मुराद पूरी होती हैं । जिसके कारण चैत रामनवमी के अंतिम दिन यहां काफी भीड़भाड़ मेला लगता है।
इस अवसर पर उक्त वार्ड के सभासद विनय यादव, बेचन प्रसाद, प्रदीप नायक, अमीर आलम, रामानन्द रौनियार, संजय तिवारी, संतोष पाण्डेय, भोलेनाथ मद्धेशिया, आशुतोष त्रिपाठी, असर्फी लाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहें।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे