सोनौली-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धौरहरा पर डॉक्टर की हुई तैनाती, हर्ष
सोनौली-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धौरहरा पर डॉक्टर की हुई तैनाती, हर्ष
सोनौली नगर के लोगों ने शिवम त्रिपाठी के इस प्रयास को सराहाते हुए उन्हें बधाई दी है।
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
मैं धन्यवाद देना चाहता हु उत्तर प्रदेश के यसस्वी उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक को जिन्होंने मेरी बातों को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धौरहरा फरेंदी तिवारी में योग्य डॉक्टर की तैनाती करने का कार्य किये।
डॉक्टर के अभाव में क्षेत्र के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।डॉक्टर की तैनाती हो जाने से अब हमारे क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सकेगी।
उक्त बातें शिवम त्रिपाठी अध्यक्ष प्रतिनिधि न०पं०सोनौली ने रविवार को प्रा०स्वा०केंद्र धौरहरा पर आयोजित आरोग्य मेले का उद्घाटन करते हुए कही। श्री त्रिपाठी ने यह भी कहां की स्वास्थ्य केंद्र को बेहतर सुविधाओं से सुसज्जित किए जाने के लिए वह निरंतर प्रयासरत है।
बता दे कि एक लंबे समय बाद शिवम त्रिपाठी के प्रयास से सोनौली के धौराहरा फरेंदी तिवारी में स्थित नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक की तैनाती और स्वास्थ सुविधाओं के शुरुआत पर सोनौली नगर पंचायत क्षेत्र के लोगों ने शिवम त्रिपाठी के प्रयास को सराहाते हुए उन्हें बधाई दिया है।
बधाई देने वालों में मुख्य रूप से डॉ०राजीव शर्मा, सभासद अफरोज खान, विनय यादव, बेचन प्रसाद, प्रदीप नायक,अमीर आलम,पप्पू सिंह,आशुतोष त्रिपाठी, रामानन्द रौनियार, पिंकू सिंह व्यापारी रूपेश अग्रवाल, रवि वर्मा, संतोष कुमार बबलू सिंह सहित वार्ड के तमाम लोगों ने दी है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।