नौतनवा- मोदनवाल समाज का होली मिलन समारोह कल
नौतनवा- मोदनवाल समाज का होली मिलन समारोह कल
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के मोदनवाल समाज द्वारा होली मिलन एवं परिचय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
कल गुरुवार को नौतनवा कस्बे के माता बनैलिया मंदिर परिसर में आयोजित मोदनवाल (हलवाई) समाज का होली मिलन एवं परिचय समारोह का आयोजन किया गया है ।
इस कार्यक्रम में नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के मोदनवाल समाज के बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहेंगे।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए मोदनवाल समाज (हलवाई) के नौतनवा अध्यक्ष ध्रुप चंद मोदनवाल ने इंडो नेपाल न्यूज़ को बताया कि कल 14 अप्रैल गुरूवार को होली मिलन एवं परिचय कार्यक्रम प्रातः दस बजे से सर्वप्रथम मोदनसेन जी महाराज का माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन प्रारंभ होकर शाम 4:00 बजे तक विभिन्न कार्यक्रमों के बीच समापन होगा।
कार्यक्रम आयोजक मंडल मुख्य रूप से महामंत्री जयप्रकाश मोदनवाल, कोषाध्यक्ष रमोनाथ नाथ वैश्य, रवि मोदनवाल आदि लोग जुटे हुए है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।