नौतनवा: नहीं रहे डॉक्टर संदीप सिंह, नगर में शोक
नौतनवा: नहीं रहे डॉक्टर संदीप सिंह, नगर में शोक
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
नौतनवा कस्बे के चिकित्सक डॉक्टर संदीप सिंह इस दुनिया में नहीं रहे। अभी कुछ ही देर पहले उन्होंने अंतिम सांस लिया है।
नौतनवा कस्बे के पीडब्ल्यूडी ऑफिस के निकट स्थित उनके निवास स्थान पर उनका पार्थिव शरीर रखा हुआ है। बताया गया है कि संदीप सिंह इधर कई महीने से बीमार चल रहे थे । जिनका इलाज लखनऊ और दिल्ली के अस्पतालों में हो रहा था। आज गुरुवार की दोपहर लगभग 3:00 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।
डॉक्टर संदीप सिंह के हृदय गति रुकने की सूचना जैसे ही नगर के लोगों को हुई उनके आवास पर लोग पहुंचकर उनके परिवार को सांत्वना दे रहे हैं।
इस दुखद घटना की सूचना से पूरे नगर में खासकर चिकित्सक समुदाय में शोक का लहर व्याप्त है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।