नौतनवा– बाईपास पर खड़ी ट्रेलर में लगी आग, हो रहे धमाके, बुझाने का प्रयास जारी
नौतनवा– बाईपास पर खड़ी ट्रेलर में लगी आग, हो रहे धमाके, बुझाने का प्रयास जारी
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
नौतनवा बनैलिया मंदिर चौराहे के पास आज गुरुवार को लगभग 5:00 बजे गोरखपुर की तरफ जाने के लिए बाईपास पर खड़ी खाली मालवाहक टेलर नंबर एच आर 61 बी 8841 में रहस्यमय ढंग से आग लग जाने के कारण टेलर में धमाका हो रहा है। धू धू कर जल रहा है ।
बड़ी संख्या में लोग बाईपास पर एकत्रित हैं टेलर मे लगे आग को लोग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। अभी तक सफलता नहीं मिली है । पुलिस क्षेत्राधिकारी कोमल प्रसाद मिश्रा, इंस्पेक्टर नौतनवा राजेश कुमार पांडे अपने पूरे दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। फिलहाल ट्रक अभी जल रहा है। अग्निशमन दल को भी इसकी सूचना दी गई है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।