नेपाल- पालपा में बस दुर्घटना दो की मौत, चार गंभीर रूप से घायल
नेपाल- पालपा में बस दुर्घटना दो की मौत, चार गंभीर रूप से घायल
आई स्ण न्यूज बुटवल डेस्क:
भारतीय सीमा सोनौली बॉर्डर से करीब 60 किलोमीटर दूर स्थित नेपाल के पालपा जिले में एक बस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है। पालपा के रैनादेवी छहरा-6, जुथापोवा में शुक्रवार की शाम एक बस (गा 1 खा 4902) के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान धारापानी निवासी रैनादेवी छाहरा-6, बेद बहादुर जीसी 42 और अशोक रस्कोटी 10 के रूप में हुई है। सभी नेपाली नागरिक है।
बता दे कि शुक्रवार की रात इलाज के दौरान दो लोगो की मौत हो गई। हादसे में रोहित घरती 7, मिलन बागले, 8, रोमन घरती, 8 और खिम बहादुर घरती, 9 गंभीर रूप से घायल है।
जिला पुलिस कार्यालय पलपा ने मीडिया कर्मियों को बताया कि घायलों का इलाज लुंबिनी मेडिकल कॉलेज प्रभास पाल्पा में चल रहा है।
रूपंदेही नेपाल।