फरेंदा– कांग्रेसी विधायक के वाहन में तोड़फोड़, कई संदिग्ध पुलिस हिरासत में, हो रही पूछताछ
फरेंदा– कांग्रेसी विधायक के वाहन में तोड़फोड़, कई संदिग्ध पुलिस हिरासत में, हो रही पूछताछ
आई एन न्यूज फरेंदा डेस्क:
फरेंदा विधानसभा के कांग्रेसी विधायक वीरेंद्र चौधरी के वाहन को कुछ अराजक तत्वों ने तोड़कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया । इस मामले में फरेंदा पुलिस ने आधा दर्जन संदिग्ध लोगों को पकड़ कर उनसे पूछताछ किए जाने की खबर है।
बता दें कि बीते रात को विधायक जी अपने क्षेत्र के फरेंदा कस्बे के एक मैरिज हॉल के करीब वादन खड़ी कर एक मैरिज हाल मैं स्थित एक कार्यक्रम में चले गए थे । इस दौरान सड़क के किनारे खड़ी फरेंदा विधायक वीरेंद्र चौधरी की गाड़ी पर कुछ लोगों ने हमला कर क्षतिग्रस्त कर दिया।
बताया गया है कि वाहन क्षतिग्रस्त करने के बाद आरोपी धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। हमले की जानकारी जैसे ही विधायक समर्थकों को हुई, वैसे ही काफी संख्या में समर्थक एवं कार्यकर्ता मौके पर पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। फिलहाल कांग्रेसी विधायक के समर्थक काफी आक्रोशित है।
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी फरेंदा कोमल प्रसाद मिश्र ने कहा कि तहरीर नहीं मिली है, लेकिन कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।