नवगत एसपी महाराजगंज पदभार ग्रहण कर क्या बोले- सुने उन्हीं की जुबानी
नवगत एसपी महाराजगंज पदभार ग्रहण कर क्या बोले- सुने उन्हीं की जुबानी
आज नवागत पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पदभार ग्रहण करने के उपरांत अपनी प्राथमिकताओं से मीडिया बंधुओं को अवगत कराया गया, उक्त संबंध में दी गई बाइट। pic.twitter.com/85UCqlTppS
— MAHARAJGANJ POLICE (@maharajganjpol) April 16, 2022
आई एन न्यूज महाराजगंज डेस्क: महराजगंज जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक ने आज पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहग के बाद उन्होंने समस्त क्षेत्राधिकारीगण ,थाना प्रभारीगण तथा पत्रकारो से मुखातिब हुए। समस्त पत्रकार बंधुओं द्वारा नवागत पुलिस अधीक्षक को अपना परिचय दिया तथा जनपद के बारे में संक्षिप्त विवरण दिया गया। सभी लोगों ने उन्हें बधाई दी। इसके उपरान्त एसपी जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी एवं अन्य महत्वपूर्ण शाखा प्रभारियों के साथ बैठक की। जिसमे जिले के समस्त अधिकारियों से पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा परिचय प्राप्त कर उनके अनुभाग/थानों की सामान्य जानकारी प्राप्त कर अपराधिक स्थिति व अन्य विषयों पर चर्चा की गई। पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों को टीम वर्क से काम करते हुये अपराध एवं अपराधियों पर रोक लगाने हेतु निर्देश दिये तथा पुलिस को किसी भी घटना की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर रिस्पांस टाईम देना, बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने, आम लोगों की शिकायत पर प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही करने, सम्पत्ति संबंधी अपराधों में रोकथाम एवं अपराधियों को पकड़ने, साइबर क्राइम को रोकना, अवैध शराब, जुआ, सट्टा पर सख्ती से रोक लगाने तथा थाने पर आगंतुक रजिस्टर का संधारण कर सभी आगंतुकों की इंट्री करने एवं अधिक से अधिक आगंतुकों को थाना प्रभारी स्वंय सुने तथा उनकी शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये ।
वर्तमान समय में खेतों में आग लगने की घटना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा रणनीति बनाकर निपटने की बात कही गयी।
फायर सर्विस के प्रभारी को ऐसी समस्याओं से निपटने के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिये ।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज श्री निवेश कटियार सहित जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक एवं समस्त थाना प्रभारी, प्रभारी कन्ट्रोल, प्रभारी यातायात, प्रभारी फायर सर्विस सहित पुलिस कार्यालय के समस्त शाखा प्रभारी उपस्थित रहे ।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।