महाराजगंज- नवागत एसपी पहुंचे सोनौली बॉर्डर, लिया जायजा, दिए गस्त के निर्देश

महाराजगंज- नवागत एसपी पहुंचे सोनौली बॉर्डर, लिया जायजा, दिए गस्त के निर्देश

महाराजगंज- नवागत एसपी पहुंचे सोनौली बॉर्डर, लिया जायजा, दिए गस्त के निर्देश
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क : पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ बुधवार को सदर कोतवाली के निरीक्षण के उपरांत सीमावर्ती क्षेत्रों के दौरे पर निकले। इस दौरान भारत-नेपाल की सीमा पर स्थापित थानों का निरीक्षण किया। उन्होंने ठूठीबारी, बरगदवा, परसामलिक, नौतनवा से सोनौली बॉर्डर पहुंचकर सीमा का जायजा लिया एसएसबी नेपाल के सशस्त्र पुलिस और नेपाल पुलिस अधिकारीयो से मिलकर आवश्यक जानकारी जानकारी ली और एक बैठक नबख व्यवस्था के लिए लगातार गश्त करने और बार्डर से होने वाली तस्करी पर लगाम कसने का कड़ा निर्देश दिया।
पुलिस अधीक्षक ने सुबह सर्वप्रथम सदर कोतवाली में मेस, बैरक और अभिलेखों का निरीक्षण किया। यहां से निकलने के बाद सिदुरिया, निचलौल, ठूठीबारी, बरगदवा, परसामलिक, नौतनवा, सोनौली और कोल्हुई का निरीक्षण किया।
पुलिस अधीक्षक ने भारत-नेपाल सीमा का निरीक्षण किया। उन्होंने त्योहार के ²ष्टिगत अवैध शराब, मादक पदार्थों की तस्करी व अपराध के रोकथाम के लिए बॉर्डर से सटे थानों द्वारा समस्त चेकपोस्ट पर सघन चेकिग के लिए निर्देशित किया। साथ ही वाहन चोरी, लूट, नकबजनी, चोरी, महिलाओं से होने वाली छेड़छाड़ की घटनाओं पर रोकथाम को लेकर सतर्क रहने का निर्देश दिया।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे