सोनौली: बेथल चिल्ड्रेन स्कूल में पौधे दान कर मनाया गया पृथ्वी दिवस

सोनौली: बेथल चिल्ड्रेन स्कूल में पौधे दान कर मनाया गया पृथ्वी दिवस

सोनौली: बेथल चिल्ड्रेन स्कूल में पौधे दान कर मनाया गया पृथ्वी दिवस
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
विश्वभर मे आज तमाम कार्यक्रमों का आयोजन कर अलग अलग देश पृथ्वी के संरक्षण की जागरूकता फैला रहे हैं, इसी कड़ी को मजबूत करते हुए नेपाल बॉर्डर के सोनौली कस्बे मे स्थित बेथल चिल्ड्रेन स्कूल के बच्चों संग, प्रबंधन, स्टाफ तथा  समाजसेवी संजीव जायसवाल संग बिस्मिल नगर के सभासद प्रदीप नायक ने  हाथ बटा कर विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ायाl
बता दें कि घर घर जाकर बांटें गए पौधों मे जामुन, अमरूद, आम, शरीफा, चीकू, करी पत्ता इत्यादि फलों के पौधे बच्चों ने पिछले वर्ष विद्यालय प्रांगण मे खुद बीज बोकर उगाये थे तथा पूरे साल उसकी देखरेख कर आज पृथ्वी दिवस के दिन कस्बे के तमाम घरों एवँ दुकानों मे भी बाँट कर सचमुच पृथ्वी के संरक्षण मे अपना छोटा सा ही सही पर बेहतरीन योगदान दिया हैl
विद्यालय द्वारा आयोजित पृथ्वी दिवस कार्यक्रम की ढेरों सराहना की तथा विद्यार्थियों से बात कर आने वाले समय मे विद्यालय के सौंदर्यीकरण मे उनके योगदान का आश्वासन दियाl
विद्यालय प्रबंधक जॉनसन जोशुआ ने कहां कि बेथल चिल्ड्रेन स्कूल पूर्ण रूप से सामाजिक विकास एवं जागरुकता अभियानों के लिए समर्पित हैl
प्रधानाचार्या एलिजाबेथ भगत ने कहा कि बच्चों का ऐसे महत्तवपूर्ण मुद्दों पर बढ़चढ़कर अपना योगदान देना, उनके जिम्मेदार होने और उनके मानसिक विकास को भलीभांति दर्शाता हैl
बूमरैंग वर्ल्डकप मे भारत से चयनित होने की वजह से इनदिनों सुर्ख़ियों मे रह रहे डैनियल जोशुआ की अध्यक्षता मे आयोजित इस बेहद ही महत्तवपूर्ण दिवस की लोगो ने सराहना की
कार्यक्रम मे सहभाग करने वालो मे अभिषेक जोशुआ, माइकल जोशुआ, आसिफ़, फारुख, प्रिया, जे़बा, प्रीति, एवं अन्य भाजपा नेता शामिल रहेl
महराजगंज उ०प्र०।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे