भैरहवां-24 घंटे संचालित होंगे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे
भैरहवां-24 घंटे संचालित होंगे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे
आई एन न्यूज भैरहवां नेपाल:
नेपाल में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे 24 घंटे खुले रहेंगे। नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के महानिदेशक प्रदीप अधिकारी ने कहा कि काठमांडू में त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और भैरहवा में गौतम बुद्ध अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को 24 घंटे संचालित करने का निर्णय लिया गया है।
जानकारी के अनुसार, हवाई अड्डों को पूरी क्षमता से संचालित करने का निर्णय लिया गया है, क्योंकि कोरोना महामारी का प्रभाव कम हो रहा है, और राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय हवाई यात्रियों का दबाव बढ़ रहा है। (सूत्र)