महराजगंज, सिसवा, फरेन्दा व पनियरा में भाजपा की जीत, नौतनवा में अमनमणि निर्दल जीते——
महराजगंज, सिसवा, फरेन्दा व पनियरा में भाजपा की जीत, नौतनवा में अमनमणि निर्दल जीते——
आई एन न्यूज उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में काफी चौंकाने वाले नतीजे सामने आये हैं। महराजगंज जिले की सदर, सिसवा, फरेन्दा व पनियरा सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज की है जब कि नौतनवा में निर्दलीय उमीदवार अमनमणि त्रिपाठी चुनाव जीत गये है ।
महराजगंज जिले में कुल पाच सीट में से 4 सीट भाजपा की झोली मे गया है। फरेन्दा में भाजपा नजदीकी मुकाबले में जीती है। नौतनवां में एकतरफा मुकाबले में निर्दलीय अमनमणि ने सपा-कांग्रेस के संयुक्त प्रत्याशी कुंवर कौशल सिंह उर्फ मुन्ना सिंह को शिकस्त दी है।
सिसवा- प्रेमसागर पटेल (भाजपा) नौतनवा- अमनमणि त्रिपाठी (निर्दलीय) महराजगंज से जयमंगल कन्नौजिया (भाजपा) पनियरा- ज्ञानेन्द्र सिंह (भाजपा) फरेन्दा- बजरंग बहादुर सिंह (भाजपा) से जीतगये है ।