मुंबई में चढ़ा पारा , भीषण गर्मी से लोग हुए बेहाल
मुंबई में चढ़ा पारा , भीषण गर्मी से लोग हुए बेहाल
( रिजवान खान )
आईएन न्यूज मुंबई डेस्क :
इन दिनों मुंबई में भी तेज धूप के साथ भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है । जिससे लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है । खुले में बाहर काम करने वाले मजदूरों के लिए यह बहुत मुश्किल समय है । तेज धूप में चलने से मात्र कुछ ही मिनटों में लोग पसीने में तरबतर हो जा रहे हैं। मुंबई शहर अपने सुहाने मौसम के लिए जाना जाता है । इस लिए यहाँ पर ज्यादा गर्मी बस थोड़े समय के लिए ही पड़ती है । लेकिन लोग उतनी गर्मी में ही परेशान हो जाते हैं । ऐसे में मुस्लिम समुदाय का रमजान का महीना भी चल रहा है । जिसमें उन्हें पूरे दिन भूखे और प्यासे रहना होता है । और अपना काम भी करना रहता है । ऐसे में भीषण गर्मी उनके लिए भी बड़ी चुनौती है । सबसे ज्यादा दिक्कत चाल में छोटे छोटे कमरों में रहने वाले लोगों को होती है । मुंबई में आम लोग बहुत ही छोटे छोटे कमरों में रहते हैं । रात में दरवाजा बंद होने के बाद कमरे की उमस और बढ़ जाती है । सोमवार को सांताक्रुज में दोपहर का तापमान 37 डिग्री देखने को मिला ।
( मुंबई महाराष्ट्र )