गौतम बुद्ध अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर नेपाल एयरलाइंस वाइडबॉडी ए330 ट्रायल के लिए उतरी
गौतम बुद्ध अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर नेपाल एयरलाइंस वाइडबॉडी ए330 ट्रायल के लिए उतरी
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
आज गुरुवार को भैरहवां के गौतम बुद्ध अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के रनवे पर नेपाल एयरलाइंस की वाइडबॉडी ए330 को कुछ देर के लिए उतरा गया। जिसके स्वागत में रूपंदेही जिले के तमाम पर्यटन, ट्रैवल एजेंट मौजूद रहे, और सभी ने आज के दिन को ऐतिहासिक दिन बताया।
बता दें कि भारत नेपाल सीमा से सटे भैरहवा कस्बे के पास स्थित गौतम बुद्ध एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के रुप ने मान्यता मिल गए हैं,शीघ्र यहां से अंतरराष्ट्रीय जहाज उड़ान भरेंगे। जिसके लिए आज एक जहाज को ट्रायल के लिए लैंड कराया गया है।
ट्रायल के लिए आए जहाज का सभी ने स्वागत किया ।
इस मौके पर लोगों ने आज के इस पल को ऐतिहासिक पल बताते हुए कहा कि हम सभी भैरहवा वासी, पर्यटन व्यवसायो की खुशी का ठिकाना नहीं है। एक लंबे समय से इस पल का हम सभी को बेसब्री से इंतजार था जो आज पूरा हुआ है।
इस मौके पर होटल व्यवसाय संघ के अध्यक्ष सीपी श्रेष्ठ रूपंदेही, श्री चंद गुप्ता, मनीष जोशी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
रूपंदेही नेपाल।