लोकसभा चुनाव 2024 की BJP ने शुरू की तैयारियां
लोकसभा चुनाव 2024 की BJP ने शुरू की तैयारियां
आई एन न्यूज नई दिल्ली डेस्क :
देश में अगला लोकसभा चुनाव 2024 में है, मगर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अभी से ही तैयारी में पूरी तरह से जुट गई है। इसी के मद्देनजर भाजपा ने उन बूथों को मजबूत करने के लिए एक टीम का गठन किया है, जहां पर पार्टी को लगता है कि वे कमजोर हैं। चुनाव से पहले बीजेपी उन क्षेत्रों में खुद को मजबूत करना चाहती है। ANI की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस अभियान की शुरुआत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बहुत जल्द करने वाले हैं।
हालांकि अभी तक इस अभियान की शुरुआत की अंतिम तारीख तय नहीं की गई है ।
रिपोर्ट के मुताबिक इस अभियान में विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधियों के शामिल होने की संभावना है। पार्टी ने अभियान शुरू होने की तारीख से तीन महीने की समय सीमा तय की है।
सूत्रों के हवाले से खबर दी गई है कि अभियान में देशभर से सांसदों को तैनात करने का काम चल रहा है। सांसदों के अलावा, सभी राज्य इकाइयों के भाजपा प्रमुखों और जिलाध्यक्षों को अभियान में अहम भूमिका दी जाएगी. पार्टी इस कार्यक्रम को तीन चरणों में चलाने की योजना बना रही है।