बिजली को लेकर योगी सरकार पूरी तरह से उदासीन— मुन्ना सिंह

बिजली को लेकर योगी सरकार पूरी तरह से उदासीन--- मुन्ना सिंह

बिजली को लेकर योगी सरकार पूरी तरह से उदासीन— मुन्ना सिंह

 

सरकार को मंदिर और मस्जिद से लाउडस्पीकर उतरवाने से फुर्सत नहीं ।
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
बिजली को लेकर सरकार पूरी तरह उदासीन है। सरकार को मस्जिद और मंदिर से माइक उतरवाने से ही फुर्सत नहीं मिल रहा। बिजली के लिए देश में कोयला नही है और सरकार को इसकी सूचना नहीं है। यह भाजपा सरकार की उदासीनता का परिचायक है।
उक्त बातें आज शनिवार की दोपहर को नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक कुंवर कौशल उर्फ मुन्ना सिंह ने अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि यह सरकार मंदिर और मस्जिदों से माइक उतरवाने में अपना समय बर्बाद कर रही है।
श्री सिंह ने अपने कार्यकाल के उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि हमने करीब तीन करोड़ से अधिक रुपए विद्युतीकरण पर खर्च किया। नौतनवा नगर में 17 ट्रांसफार्मर बनवाया क्षमता वृद्धि कराए। हमारे कार्यों को भाजपा सरकार ने भुनाने का प्रयास कर रही है।
उन्होंने यह भी कहा कि इस भीषण गर्मी में अघोषित विद्युत कटौती ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया और जिम्मेदार चुप्पी साध रखे है।
श्री सिंह ने कहा कि विद्युत व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुआ तो गांधीवादी तरीका अपनाते हुए नौतनवा के गांधी चौक पर धरना देने के लिए विवश होगें।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे