मुंबई समेत पूरे देश में अदा की गई आज ईद की नमाज, देश में शांति के लिए मांगी दुआ

मुंबई समेत पूरे देश में अदा की गई आज ईद की नमाज, देश में शांति के लिए मांगी दुआ

मुंबई समेत पूरे देश में अदा की गई आज ईद की नमाज, देश में शांति के लिए मांगी दुआमुंबई समेत पूरे देश में अदा की गई आज ईद की नमाज, देश में शांति के लिए मांगी दुआ 

( रिजवान खान )

आईएन न्यूज मुंबई डेस्क :
आज मुंबई समेत पूरे भारत में ‘ ईदुल फित्र ‘ की नमाज अदा की गई । मुस्लिम पवित्र माह रमजान के तीस रोजे पूरे होने के बाद ईद का पर्व मनाते हैं । जिसे अरबी भाषा में ( ईदुल फित्र ) कहा जाता है । इस दिन मुस्लिम लोग नये कपड़े पहन कर ईदगाह या मस्जिद में तय समय पर जमा होकर दो रकआत ईद की खास नमाज अदा करते हैं । इस दर्मियान इमाम लोगों के समक्ष खुतबा ( संबोधन ) भी प्रस्तुत करते हैं । नमाज समाप्ति पर अंत में दोनो हाथ उठकर दुआ मांगी जाती है । इसी क्रम में आज मुंबई में भी सुबह के वक्त मुस्लिम बस्तियों में जबरदस्त चहल पहल देखने को मिली । लोग बड़ी संख्या में मस्जिदों पर नमाज अदा करने के लिए जमा हुए । कुछ मस्जिदों में जगह कम पड़ने पर दो जमअत ( दो बार ) में सामूहिक नमाज अदा की गई । मुंबई भायखला क्षेत्र के अग्रीपाड़ा में भारी भीड़ देखने को मिली । यहां पर नमाज अदा करने का प्रबंध झूला मैदान में किया गया था । इसमें खास बात यह रही की यहाँ पर इसी मैदान में पर्दा के पुख्ता इंतेजाम के साथ महिलाओं के लिए भी प्रबंध किये गये थे । पुरुषों के साथ – साथ पर्दे के दूसरी तरफ से महिलाओं ने भी ईद की नमाज अदा की । जिसमें नमाज के बाद इमाम द्वारा भारत में अमन शांति और भाईचारे के लिए दुआ की गई । मुंबई पुलिस द्वारा सभी मस्जिदों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे । सभी मस्जिदों के पास पुलिस की तैनाती की गई थी । इसी के साथ महानगर पालिका ने भी भरपूर सहयोग किया । भोर से ही सफाई कर्मी सफाई करने में लगे दिखे ।

( मुंबई महाराष्ट्र )

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे