नेपाल-लुम्बिनी में बुद्ध जयन्ती 4 दिन विभिन्न कार्यक्रमो के बीच भब्यता के साथ मनाया जायेगा
नेपाल-लुम्बिनी में बुद्ध जयन्ती 4 दिन विभिन्न कार्यक्रमो के बीच भब्यता के साथ मनाया जायेगा
आई एन न्यूज नेपाल /भैरहवा
महेश गुप्ता
लुम्बिनी विकास कोष द्धारा २५६६ वा बुद्ध जयंती १५ मई से १८ मई तक 4 दिन पूरी भव्यता के साथ मनाया जाएगा ।
लुम्बिनी में आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन कर बुद्ध के जन्म, वोधिज्ञान प्राप्ति और महापरिनिर्वाण वैशाख पूर्णिमा के दिन बुद्ध जयंती और लुम्बिनी दिवस भव्य रुप से मनाया जायेगा ।
लुंबिनी विकास कोष के सदस्य सचिव सानुराजा शाक्य ने बताया की संस्कृति पर्यटन तथा नागरिक उड्डयन मन्त्री प्रेम बहादुर आले के संयोजकत्व मे मूल समारोह समिति का गठन हुआ और इसके अन्तरगत विभिन्न उपसमिति कार्य कर रहे है ।
बुद्ध जयंती अबसर में लुम्बिनी में ५ हजार क्षमता के अन्तर्राष्ट्रिय बौद्ध सम्मेलन तथा ध्यान केन्द्र हाल का
प्रधानमन्त्री शेरबहादुर देउवा द्धारा उदघाटन किया जायेगा।
बुद्ध जयंती के अवसर पर १५ मई रामग्राम देवदह में विशेष कार्यक्रम और दीप प्रज्वलन एवम देवदह के भवानीपुर में सुबह बौद्ध पुजा तथा दिप प्रज्वलन किया जायेगा ।
रामग्राम नवलपरासी में १५तारीख शाम ४ बजे से बौद्ध प्रवचन तथा दिप प्रज्वलन मई १६ को रामग्राम नगरपालिका द्वारा रामग्राम दिवस,भोजनदान सम्बन्धी कार्यक्रम होगा । सुबह ६ बजे मायादेवी परिसर में बुद्ध पूजा तथा परित्राण पाठ ७ बजे मायादेवी परिसर से शान्ति
दीप, शोभा यात्रा, ९ बजे प्रधानमन्त्री द्धारा अन्तर्राष्ट्रिय बौद्ध सम्मेलन तथा ध्यान हाल का उद्घाटन होगा ।
१० बजे से इष्ट मोनाष्टिक जोन का कम्बोडिया मोनाष्ट्रि और इष्ट पोण्ड में भोजन दान, दोपहर २ बजे अन्तर्राष्ट्रिय बौद्ध सम्मेलन तथा ध्यान हाल। बुद्ध जयन्ति समारोह प्रधानमन्त्री शेरबहादुर देउवा के प्रमुख आतिथ्यता में और विशिष्ट अतिथियो की उपस्थिति में विशेष समारोह कर मनाया जायेगा।
५ बजे से उसी हाल में सुरसुधा के सांगीतिक कार्यक्रम का प्रस्तुति, सांझ लुम्बिनी के मायादेवी परिसर में दिप प्रज्वलन करने का कार्यक्रम किया जायेगा। मई १७ को लुम्बिनी से कपिलवस्तु तक सिद्धार्थ गौतम के शोभायात्रा,प्राचिन शाक्य गणराज्य के राजधानी कपिलवस्तु तिलौराकोट को विश्व सम्पदा में सूचिकृत करने सम्बन्धी देश विदेश के विज्ञ लोगो मे सहभागिता में २ दिन तिलौराकोट में सम्मेलन होगा
लुम्बिनी बिकास कोष के कोषाध्यक्ष ढुण्डीराज भट्टराई (सिद्दिचरण) ने बताया है की भारतिय प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी आने के खबर से कोष को और भी हर्षित है ।
नेपाल।