नौतनवा-तस्करी के कपड़ों से लदी बोलेरो सीज, लाखों का कपड़ा बरामद, एक गिरफ्तार
नौतनवा-तस्करी के कपड़ों से लदी बोलेरो सीज, लाखों का कपड़ा बरामद, एक गिरफ्तार
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में 310 भारत से जाने वाले सामानों पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद से सीमावर्ती क्षेत्रों से तस्करी ने जोर पकड़ लिया है। सीमावर्ती क्षेत्र से तकरी पर रोकथाम के लिए पुलिस काफी सक्रिय है। इसी क्रम में आज रविवार को नौतनवा पुलिस ने नौतनवा थाना क्षेत्र के डांडा नदी पुल के पास मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर एक बोलेरो पर लदी लाखों रुपए का लेडीज सूट तथा अन्य सामग्री बरामद कर बोलेरो सहित सूट और अन्य सामग्री को पुलिस ने सीज कर कस्टम को सौंप दिया।
प्रभारी निरीक्षक नौतनवा राजेश कुमार पांडे ने बताया कि पुलिस कप्तान के निर्देशन पर नेपाल सीमा से जुड़े सभी पगडंडी मार्गों पर पुलिस की कड़ी नजर है। इसी क्रम में गश्त के दौरान हेड कांस्टेबल बृजेश कुमार सिंह तथा कांस्टेबल योगेश्वर पांडे ने घेराबंदी कर तस्करी कर नेपाल भेजने के लिए बुलेरो पर लदी लाखों रुपए का कपड़ा बरामद कर बोलेरो सहित कपड़े को शीश कर दिया गया और अग्रिम कार्रवाई हैतू कस्टम विभाग नौतनवा को सौंप दिया है।
तस्करी के कपड़ों के साथ पकड़े गए व्यक्ति का नाम बबलू भारतीय निवासी प्रागपुर टोला ढेकावे थाना निचलौल महाराजगंज बताया है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।