नौतनवा- पुरैनिहा ग्राम प्रधान पर राज्य वित्त का पैसा, बंदरबांट का आरोप, कमिश्नर से शिकायत

नौतनवा- पुरैनिहा ग्राम प्रधान पर राज्य वित्त का पैसा, बंदरबांट का आरोप, कमिश्नर से शिकायत

नौतनवा- पुरैनिहा ग्राम प्रधान पर राज्य वित्त का पैसा, बंदरबांट का आरोप, कमिश्नर से शिकायत

आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
नौतनवा विकासखंड के ग्राम सभा पुरैनिहा के ग्राम प्रधान पर ग्रामीणों ने ग्राम सचिवालय, विद्यालय,आरसीसी सड़क, शौचालय ,दवा छिड़काव की आड़ मे राज्य वित्त के पैसा का बंदर बाट कर गुणवत्ता विहीन कार्य कराए गए हैं।
उक्त आरोप पुरैनिहा ग्राम सभा निवासी गिरीश नारायण ने डीएम, कमिश्नर और वीडियो को ऑनलाइन शिकायत पत्र भेजकर पूरे मामले की जांच की मांग किया है।
गिरीश नारायण ने यह भी आरोप लगाया है कि राज्य वित्त के पैसे से सार्वजनिक सड़क की जमीन को कब्जा करके ग्राम प्रधान द्वारा स्वयं का भवन निर्माण करवाया जा रहा है। इतना ही नहीं मनरेगा योजना अंतर्गत जो भी मनरेगा कार्य कराए गए हैं। उसमें मांनव दिवस अधिक सृजित कर फर्जी लोगों का नाम डालकर बंदरबांट किया गया । वर्तमान में मनरेगा कार्य ग्राम पंचायत में चल रहा है । उस पर केवल कोरम पूरा कराया जा रहा है। घास को छीलकर भारी पैमाने पर मनरेगा का रुपया फर्जी भुगतान कराया जा रहा है।
गिरीश नारायण ने कहां की उपरोक्त मामले की शिकायत डीएम कमिश्नर और खंड विकास अधिकारी नौतनवा से किया गया है, पूरे प्रकरण की जांच की मांग की गई है।
उन्होंने यह भी कहा कि इसके बाद ग्रामीणों को लेकर इस भ्रष्टाचार के विरोध में सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होंगे।

इस मामले में प्रधान प्रतिनिधि ने कहां कि सभी आरोप चुनावी रंजिस के कारण लगाया जा रहा है। सभी आरोप निराधार है।

महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे