नौतनवा- छपवा टोल प्लाजा कर्मचारियों से लोकल वाहन मालिक परेशान, बड़ा हंगामा
नौतनवा- छपवा टोल प्लाजा कर्मचारियों से लोकल वाहन मालिक परेशान, बड़े हंगामे से इंकार नहीं
आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क:
नौतनवां के छपवा टोल प्लाजा पर वाहनो को भगाने के खेल के साथ साथ इस समय लोकल वाहन मालिकों को टोल प्लाजा कर्मचारी बिना वजह परेशान कर रहे हैं। कभी पास मांगते हैं तो कभी पैसे की डिमांड करते हैं। जिसको लेकर किसी दिन बड़ें हंगामें से इनकार नहीं किया जा सकता है।
सोमवार को इंडो नेपाल न्यूज़ को करीब 1 दर्जन से अधिक विभिन्न स्थानों से फोन आया। जिसमें तमाम फोन स्थानीय वाहन मालिकों का था।
वाहन मालिको का कहना है कि उन्हें बहुत पहले से ही निशुल्क पास दिया जाता रहा है। लेकिन अब उस पास के रिनुअल के नाम पर पैसे की डिमांड कर रहे और तमाम लोगों के निशुल्क पास एक साजिश के तहत निरस्त कर दिए जाने की खबर है। टोल टैक्स कर्मचारियों के झ्स व्यवहार से परेशान लोकल मालिकों से किसी भी समय भिड़ंत हो सकता है और बड़े हंगामे से इंकार भी नहीं किया जा सकता है।
बता दे कि यहां वाहनों की संख्या को देखते हुए पांच लेन बनाए गए है लेकिन उसमें से एक लेन पूरी तरह से दिनभर बंद रहता है।
सूत्र बताते है कि रात के अंधेरे में इस लेन को ओवरलोड ट्रकों को निकालने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। इतना ही नही टोल प्लाजा के नियम कानून की बात करें तो यहां नियम कानून का कर्मचारी माखौल उड़ा रहे है। एक वाहन टोल प्लाजा से 10 सेकेंड के अंदर पार होने चाहिए, लेकिन यहां तो 5 मिनट में भी एक गाड़ी नहीं निकल पा रहा है। कारण कर्मचारी ट्रेंड नहीं है और एक वाहन को 5 बार अंदर बाहर देखते हैं, उसके बाद अपने काम पर लगते हैं।
इतना ही नहीं इस टोल प्लाजा पर 50% दीजिए और किनारे से निकलने का फार्मूले पर भी कार्य चल रहा है।
इस संबंध में सोमवार को टोल प्लाजा का अपने को प्रबंधक बताने वाले रंजीत कुमार ने भी काल करके कहां कि टोल प्लाजा के संबंध में गलत लिख रहे हैं और जब यह कहा गया कि सच क्या है तो उन्होने फोन काट दिया।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।
टोलप्लाजा संबंधी किसी के पास कोई शिकायत हो तो इंडो नेपाल न्यूज़ 9519343950 से संपर्क करें। हम आपकी खबर को प्रमुखता से प्रसारित करेंगे और आप के नाम और पते को छुपाए रखेंगे।