थाने में आने वाले फरियादियों से पुलिस उचित व्यवहार करें –एडीजी
थाने में आने वाले फरियादियों से पुलिस उचित व्यवहार करें –एडीजी
सोनौली कोतवाली मे बाल मित्र पुलिस थाने का एडीजी ने बच्चे से कटवाए फीता, किया उदघाटन।
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
थाने में आए फरियादियों से पुलिस उचित व्यवहार करें, गांव में बाहर से आने वाले व्यक्तियों की जानकारी पुलिस को दे। ग्राम प्रधान गांव को तमंचा मुक्त बनाएं। गांव लोग सतर्क रहेंगे तभी मानव तस्करी और
अपराध पर विराम लगेगा।
उक्त बातें भारत नेपाल सीमा के अंतरराष्ट्रीय महत्व के कोतवाली सोनौली परिसर में आज मंगलवार को मानव सेवा संस्थान सेवा गोरखपुर के संयुक्त तत्वाधान में महिलाओं एवं बच्चों की तस्करी की रोकथाम को लेकर एक जागरूकता कार्यशाला को संबोधित करते हुए कार्यशाला के बतौर मुख्य अतिथि अखिल कुमार अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर ने कही। उन्होंने यह भी कहा कि लोकतंत्र में जनता सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है। पुलिस का मूल्यांकन आम जनता करती है। पुलिस सिस्टम को सुधारने में जनता का सहयोग आवश्यक है। फरियादी को ससम्मान बैठाइये पानी पिलाइए और उसकी समस्या सुनते हुए धैर्य से कार्य ले।
जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक महाराजगंज डॉक्टर कौस्तुभ एडीजी का स्वागत किया और कहा कि शार्ट समय में जो समय हम लोगों को उनका मिला है उसके लिए हम आभार प्रकट करते है। कार्यशाला में सर्वप्रथम महिलाओं एवं बच्चों की तस्करी की रोकथाम को लेकर विस्तार से चर्चा किया गया। इसके उपरांत उन्होंने सोनौली कोतवाली में बाल मित्र पुलिस थाने का एडीजी ने बच्चे से फीता कटवाकर उसका उद्घाटन किए। पुलिस थाने का एडीजी ने कुछ पल के लिए बच्चे को प्रभारी बना दिए। एसएसबी कमांडेंट बरजीत सिंह मौजूद रहे।
मानव सेवा संस्थान सेवा के निदेशक राजेश मणि ने कार्यशाला का सफल संचालन करते हुए कहा कि मानव तस्करी की रोकथाम के लिए हमें हर स्तर पर जागरूक होना होगा। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग थाने को और अधिक सशक्त होना होगा। पंचायत स्तर पर सामुदायिक सतर्कता समूह तैयार करना होगा, जिससे कि मानव तस्करी की रोकथाम की जा सके।
इस दौरान चेयरमैन नौतनवा गुड्डू खान, कन्हैया साहू,भाजपा नेता प्रदीप सिंह, राधेश्याम सिंह सहित नौतनवा क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधान और सोनौली नगर पंचायत के सभासद , गणमान्य नागरिक तथा मानव सेवा के धर्मेन्द्र सिंह, एंटी ह्ह्यूमन ट्रैफिकिंग प्रभारी शकील अहमद, चंद्रशेखर सिंह, जकी अहमद आदि मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।