भारत के प्रधानमंत्री का आसमान से नजर रखने वाली सुरक्षा टीम भैरहवा पहुंची
भारत के प्रधानमंत्री का आसमान से नजर रखने वाली सुरक्षा टीम भैरहवा पहुंची
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क;
पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में महात्मा गौतम बुद्ध की जन्मस्थली लुंबिनी में बुद्ध जयंती के अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से चौकन्ना है। वहीं दूसरी तरफ लुंबिनी परीक्षेत्र के चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स सुरक्षा एजेंसियां मौजूद है। इसके साथ ही आसमान से निगरानी करने के लिए आज बुधवार को भैरहवां के अंतरराष्ट्रीय गौतमबुद्ध बिमानस्थल पर भारतीय वायुसेना का एक जहाज उतरा है। यह पहला जहाज है जो नवनिर्मित अंतरराष्ट्रीय विनान स्थल पर उतरा है। इस जहांज से प्रधानमंत्री की सुरक्षा में आसमान से निगरानी करने के लिए वायु सेना के जवानों का दल आ गया है।
आइए सुनते हैं अंतरराष्ट्रीय गौतम बुध विमान स्थल के प्रवक्ता श्याम किशोर शाह ने क्या कहा। रूपंदेही नेपाल