नौतनवा- छपवा टोल प्लाजा पर चल रहा खेल, कर्मचारी कर रहे मनमानी

नौतनवा- छपवा टोल प्लाजा पर चल रहा खेल, कर्मचारी कर रहे मनमानी

नौतनवा- छपवा टोल प्लाजा पर चल रहा खेल, कर्मचारी कर रहे मनमानीनौतनवा- छपवा टोल प्लाजा पर चल रहा खेल, कर्मचारी कर रहे मनमानी
आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क:
नौतनवां के छपवा टोल प्लाजा पर इस समय कर्मचारी मनमाना कर रहे हैं।इन्हे नियम कानून से कोई लेना देना नहीं है। टोल प्लाजा ऑपरेटर बेअंदाज है। इनकी लापरवाही का खामियाजा वाहन मालिकों को भुगतना पड़ रहा है। एक वाहन मालिक ने व्हाट्सएप के माध्यम से इंडो नेपाल न्यूज़ को बताया है कि लोकल पास बनने के बावजूद प्लाजा ऑपरेटरों के लापरवाही और गलती से 12 बार फास्ट ट्रैक के जरिए उनका पैसा कट गया । इस लापरवाही की जिम्मेदारी मैनेजर और कर्मचारी लेते भी हैं। लेकिन कार्रवाई शून्य है। उन्होंने यह भी लिखा है कि जब लोकल पास नहीं बना था तब भी एक तरफ से दो तीन बार मेरा पैसा कट गया। इन सारे परेशानीयो का जड़ अप्रशिक्षित ऑपरेटर हैं। उन्होंने यहां भी शिकायत किया है कि अप्रशिक्षित ऑपरेटरों के कारण कभी-कभी टोल प्लाजा पर जाम भी लगता है 10 सेकंड में उठने वाला बैरियर कभी-कभी 10 मिनट भी नहीं खुल पाता है और ऑपरेटर बैरियर को हाथ से जाकर उठाता है।
सूत्रों ने बताया कि टोल प्लाजा प्रबंधक जब यहां नहीं रहते हैं तो अपने स्थान पर कैमरा ऑपरेटर को चार्ज देकर जाते हैं और जब कैमरा ऑपरेटर को चार्ज मिलता है तो वह अपने को मैनेजर कि जगह मालिक समझने लगता है और पूरे टोल प्लाजा पर अपनी मनमानी चलाता है।
सूत्र यह भी बताते हैं कि रात के येत प्लाजा पर रात के अंधेरे में कई और खेल खेले जाते हैं । ऑटोमेटिक खुलने वाले बैरियर को हथ से जाकर उठाया जाता है। टोल प्लाजा के नियम कानून की बात करें तो यहां नियम कानून का कर्मचारी माखौल उड़ा रहे है। एक वाहन टोल प्लाजा से 10 सेकेंड के अंदर पार होने चाहिए, लेकिन यहां तो 5 मिनट में भी एक गाड़ी नहीं निकल पा रहा है। कारण कर्मचारी ट्रेंड नहीं है और एक वाहन को 5 बार अंदर बाहर देखते हैं, उसके बाद अपने काम पर लगते हैं। और वाहन मालिक परेशान रहते हैं।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

टोलप्लाजा संबंधी किसी के पास कोई शिकायत हो तो इंडो नेपाल न्यूज़ 9519343950 से संपर्क करें। हम आपकी खबर को प्रमुखता से प्रकाशित करेंगे और आप के नाम और पते को छुपाए रखेंगे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे