डीएम साहब: टोल प्लाजा कर्मियों की रंगबाजी देखनी है तो रात में छपवा टोल प्लाजा आइए

डीएम साहब: टोल प्लाजा कर्मियों की रंगबाजी देखनी है तो रात में छपवा टोल प्लाजा आइए

डीएम साहब: टोल प्लाजा कर्मियों की रंगबाजी देखनी है तो रात में छपवा टोल प्लाजा आइए
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क: डीएम साहब! नौतनवा के टोल प्लाजा पर टोल प्लाजा कर्मियों का नंगा नाच और दबंगई का हाल देखना हो तो रात में मालवाहक ट्रकों के साथ एक बार टोल टोल प्लाजा अवश्य आइए।
भारत के विभिन्न महानगरों से नेपाल के लिए माल सामान लादकर आने वाले ट्रक चालकों से टोल प्लाजा कर्मचारी किस तरह का व्यवहार करते हैं यहां आपको कोई भी ट्रक चालक बता सकता है।
मालवाहक ट्रक चालकों ने इंडो नेपाल न्यूज़ को बताया है कि छपवा टोल प्लाजा पर धर्म कांटा नहीं है, लेकिन ओवरलोड के नाम पर जबरिया धन उगाही की जा रही है। जबकि गाड़ी ओवरलोड भी नहीं रहता है फिर भी ₹200 लाठी डंडे के दम पर वसूल रहे हैं।
बता दें कि टोल प्लाजा पर मालवाहक ट्रकों के लिए धर्म कांटा होना चाहिए जिससे यह पता लगाया जा सके कि ट्रक ओवरलोड है या नहीं। यहां टोल प्लाजा कर्मचारियों की मनमानी है । अंडरलोड ट्रकों को भी ओवरलोड बताकर उनसे जबरिया टोल टैक्स वसूल रहे हैं। आनाकानी करने वाले ट्रक चालकों से दुर्व्यवहार भी करने से बाज नहीं आते हैं। हाँ इतना अवश्य है के स्थानीय ट्रक चालकों से दुर्व्यवहार करने से घबराते हैं। जबकि नियम से इन्हें ओवरलोड टैक्स वसूलने का कोई अधिकार नहीं है।
इस मामले को लेकर ट्रक ऑपरेटर कल्याण समिति नौतनवा के अध्यक्ष पप्पू खान ने कहां की जिलाधिकारी महाराजगंज से मिलकर उन्हे पूरे प्रकरण से अवगत कराते हुए टोल प्लाजा कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करेंगे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे