फरेंदा- पत्रकार को जान से मारने की धमकी, आक्रोश, एसपी से शिकायत

फरेंदा- पत्रकार को जान से मारने की धमकी, आक्रोश, एसपी से शिकायत

फरेंदा- पत्रकार को जान से मारने की धमकी, आक्रोश, एसपी से शिकायत
आई एन न्यूज फरेंदा डेस्क:
फरेंदा में एक पत्रकार को जान से मारने की धमकी दी गई है। जिसको लेकर तहसील के सभी पत्रकारों में काफी आक्रोश व्याप्त है।
हालांकि धमकी की शिकायत पत्रकार ने एसपी से भी की है।
बता है कि पत्रकार राहुल पांडे फरेंदा थाना क्षेत्र के निवासी हैं। राहुल को लगातार कई दिनों से क्षेत्र के दबंग मनबढ किस्म के लोग जान से मारने तथा देख लेने की धमकी दे रहे थे।राहुल इस मामले को हमेशा अनदेखा कर दे रहे थे। लेकिन जब राहुल कल 10 मई को शाम लगभग 6:00 बजे अपने घर से चौराहे के तरफ जा रहे थे तब रास्ते में उन्हें रोककर गांव के दबंगो ने उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए पत्रकारिता भुला देने व मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी देने लगे।
राहुल पाण्डेय ने बताया है कि मेरा परिवार काफी दिनों से सदमे में है। अगर मेरे व मेरे परिवार के साथ कोई घटना घटती है तो इसकी सारी जिम्मेदारी गांव के दबंग लोगों की होगी।
श्री पाण्डेय ने घटना की जानकारी एक प्रार्थना पत्र कोतवाली फरेंदा एवं पुलिस अधीक्षक महराजगंज को एक प्रेषित कर अवगत कराया है। इस घटना को लेकर स्थानी पत्रकारों में काफी रोष है। पत्रकारों का कहना है कि अगर पत्रकार ही सुरक्षित नहीं रहेगा तो आमजन को क्या सुरक्षा मिल पाएगी। पत्रकारों ने घटना को निंदनीय बताते हुए तत्काल कार्रवाई करने और पत्रकार के परिवार को सुरक्षा मुहैया कराए जाने की मांग की है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे