चुनाव समाप्त होते ही भाजपा सरकार बदल रही है रंग– मुन्ना सिंह
चुनाव समाप्त होते ही भाजपा सरकार बदल रही है रंग, राशन धारको से दुगने दाम वसुलना उचित नहीं–मुन्ना सिंह
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
चुनाव समाप्त होने के बाद से भाजपा सरकार अपना रंग बदल रही है। निशुल्क राशन देकर अब अपात्र राशन कार्ड धारकों से ₹24 किलो गेहूं और ₹32 किलो चावल के मूल्य के हिसाब से वसूलने की बात करना इस सरकार की बेईमानी है। जबकि इस मूल्य पर किसान से सरकारों ने कोई अनाज नहीं खरीदा तो फिर वसूली करना कहां तक उचित है।
उक्त बातें आज गुरुवार को नौतनवा में कुंवर आवास पर नौतनवा विधानसभा के समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक कुंवर कौशल उर्फ मुन्ना सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सपा सरकार में राशन की दुकानों से ₹2 किलो गेहूं और ₹3 किलो चावल के हिसाब से दिया गया था। किंतु भाजपा सरकार उसका रेट ₹24 और ₹32 बता कर जनता में क्या संदेश देना चाहती है यह समझ से परे हैं। उन्होंने यह भी कहां कि सरकार को अपात्र व्यक्तियों से 24 और ₹32 के रेट से वसूली करना उचित नहीं है। अगर उन्हें वसूलने का इतना ही शौक है तो सपा सरकार में ₹2 किलो गेहूं और ₹3 किलो चावल के हिसाब से दिया गया था उसी रेट से वसूली करें।
निशुल्क गेहूं चावल देकर वसूना न्याय संगत नहीं है।
उन्होंने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहर में जो आवास दिए जा रहे हैं कल सरकार यह न कह दे कि आवास लेने वाले भी अपात्र हैं। और ढाई लाख के बदले पांच लाख जमा करें । भाजपा सरकार अपात्रों को पात्र बनाने वाले जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। अन्यथा हमें आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश