नौतनवा: मालवाहक ट्रकों के भाड़े में हुई बढ़ोतरी, मालिकों में हर्ष–पप्पू खान
नौतनवा: मालवाहक ट्रकों के भाड़े में हुई बढ़ोतरी, मालिकों में हर्ष–पप्पू खान
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
नौतनवा रेलवे माल गोदाम से माल सामान लादकर नेपाल जाने वाले मालवाहक ट्रकों के भाड़े में वृद्धि की गई है। काफी लंबे समय बाद मालवाहक ट्रकों के भाड़े में वृद्धि से स्थानीय मोटर मालिको में हर्ष व्याप्त है।
ट्रक ऑपरेटर कल्याण समिति नौतनवा के अध्यक्ष पप्पू खान ने इंडो नेपाल न्यूज़ को बताया कि नौतनवा रेलवे माल गोदाम से चलने वाले मालवाहक ट्रकों के भाड़े में ₹50 टन की बढ़ोतरी से मालवाहक ट्रकों के मालिकों ने राहत की सांस ली है।
उन्होंने यह भी कहा कि यह भाड़ा संतोषजनक नहीं है, लेकिन इससे राहत अवश्य मिला है। क्या भाड़ा 5 मई से मिलना शुरू हो गया है। बाढ़ के बढ़ोतरी से ट्रक मालिकों में हर्ष व्याप्त है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।