नेपाल- स्थानीय निकाय का शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस ने की फायरिंग, नोकझोंक, झड़प

नेपाल- स्थानीय निकाय का शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस ने की फायरिंग, नोकझोंक, झड़प
नेपाल- स्थानीय निकाय का शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस ने की फायरिंग, नोकझोंक, झड़प
मतदान को लेकर लोगों में भारी उत्साह

नेपाल- स्थानीय निकाय का शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस ने की फायरिंग, नोकझोंक, झड़प
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के देशभर में स्थानीय निकाय का शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराए जाने को लेकर प्रशासन पूरी तरह से कटिबद्ध है। कुछ स्थानों पर छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो रहा है। महिला पुरुष अभी नहीं भारी उत्साह है। बुजुर्ग और विकलांग लोग भी अपने परिवार के सदस्यों के सहयोग से मतदान केंद्र पहुंचे और मतदान किया।
बता दे कि मतदाता सुबह सात बजे से पहले मतदान केंद्र पर लाइन में लग गए है। चुनाव आयोग के अनुसार मतदान शाम सात बजे शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक चलेगा। मतदान को लेकर लोगों में इस तरह का उत्साह है कि बीमार व्यक्ति भी अपने मत का प्रयोग करने के लिए एक व्यक्ति ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ आए, कुछ व्हीलचेयर में और कुछ बोया में। तनाहू के ब्यास नगर पालिका-8 में स्ट्रेचर पर लाए गए 99 वर्षीय बिरखसिन गुरुंग भी अपना वोट डाल चुके हैं। इसके अलावा उनके बेटे नारायण गुरुंग ने वीडीसी भवन मतदान केंद्र ‘बी’ पर वोट डाला।
मतदान के इस क्रम मे सुदूर पहाड़ी जिला रमेछाप के मुख्य जिला अधिकारी दीपक कुमार पहाड़ी ने नेपाली मीडिया को बताया कि सुनापति और खडानदेवी मतदान केंद्रों पर झड़प के बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हवाई फायरिंग की गई
वार्ड नं। मतदान केंद्र के बाहर एक पक्ष द्वारा दूसरे की पिटाई करने के बाद तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी। श्री पहाड़ी ने कहा कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस हवाई फायरिंग करने पड़े। मतदान हो रहा है स्थिति नियंत्रण में है।
सिंधुपालचौक के मेलमची-4 में पिछले कुछ समय से तनाव बना हुआ है, क्योंकि विकलांगों और विकलांगों को पार्टी के प्रतिनिधियों ने वोट डालने में मदद की थी, न कि उनके रिश्तेदारों ने।
मेलमची नगर पालिका के जमीर में एक स्वास्थ्य चौकी पर भगदड़ के बाद नेपाल सेना स्थित को नियंत्रण में करने के लिए हथियारों का प्रदर्शन करना पड़ा तब कहीं जाकर कि स्थिति नियंत्रण में आ सका ।सिंधुपालचौक के पत्रकार दिनेश थापा ने बताया कि फिलहाल इलाके में स्थिति सामान्य है।
इधर भारत नेपाल सीमा से सटे रूपंदेही जिले में शांतिपूर्वक मतदान हो रहा है। पुलिस पूरी चौकसी बरत रही है। भारत नेपाल सीमा को पूरी तरह सील कर दिया गया है। भारत से नेपाल जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। बड़ी संख्या में सोनौली बॉर्डर पर नेपाल जाने वाले यात्री पर्यटक खड़े हैं।
बता दे की स्थानीय स्तर पर आज 13 मई को एक साथ प्रमुख, उपप्रमुख, वार्ड अध्यक्ष और सदस्यों के पदों के लिए 753 स्थानीय स्तरों पर चुनाव हो रहे हैं।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे