नेपाल: भैरहवां वार्ड अध्यक्ष प्रत्यासी के घर धमाका, एक घायल, पहुंची पुलिस
नेपाल: भैरहवां वार्ड अध्यक्ष प्रत्यासी के घर धमाका, एक घायल, पहुंची पुलिस
आई एन न्यूज नेपाल भैरहवा
महेश गुप्ता/
भैरहवा: मर्चवारी गावपालिका वडा नम्बर ५ के वडाध्यक्ष पद के प्रत्यासी के घर में धमाका होने से एक महिला घायल हो गई है और घर पूरी तरह से जर्जर हो गया है।
आज शुक्रवार को नेकपा एमाले से वडाध्यक्ष पद के प्रत्यासी सोमनाथ पाण्डेय के घर में एकाएक बिस्फोट होने से पाठक की श्रीमती जयमाला पाण्डेय ४५ वर्ष घायल हो गयी जिन्हे स्थानीय लोगो के सहयोग से उपचार के लिए भैरहवा अस्पताल भेजा गया है।
बता दे कि नेकपा एमाले पार्टी से वडाध्यक्ष पद प्रत्यासी सोमनाथ पाण्डेय ने अशाका जताया है कि उनके घर में किसी ने खड़की के रास्ते किसी अज्ञात व्यक्ति द्धारा बम फेंकने से धमाका हुआ है।
स्थानीय पुलिस ने बताया है कि घर में विस्फोट होने के कारण एक महिला घायल हो गई है और स्थनीय लोगो के सहयोग से अस्पताल के लिए भेजा गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।
रूपंदेही नेपाल।