होली खेलने से पहले रहे सावधान ! लड़किया होली में एैसे रखें अपने स्किन का विशेष ख्याल—-

होली खेलने से पहले रहे सावधान ! लड़किया होली में एैसे रखें अपने स्किन का विशेष ख्याल----

होली खेलने से पहले रहे सावधान !

लड़किया होली में एैसे रखें अपने स्किन का विशेष ख्याल—-

 रंग और खुशियों के त्योहार होली खेलने के दौरान अपनी त्वचा और बालों का ध्यान जरूर रखें चेहरे पर सनस्क्रीन लगाना और बालों में तेल लगाना नहीं भूले बालों को रंग और हानिकारक के केमिकल से बचाने के लिए बालों में अच्छी तरह से तेल लगा लें जिससे आपके बालों को कोई नुकसान ना पहुंचे आप 2 बड़े चम्मच बादाम तेल में दो बूद लैवेंडर का तेल एक बुद्ध गुलाब का तेल दो या तीन दूध नींबू के रस मिलाकर बालों में लगाएं इससे आपके बालों को पोषण मिलने के साथ ही सुरक्षा भी मिलेंगे होली खेलने से पहले लड़कियां चोटी बनाना नहीं भूले क्योंकि ऐसा नहीं करने से सिर की त्वचा में रंग के समा जाने की संभावना रहती है जिससे आपको सिर में खुजली आदि की समस्या आ सकती है सूर्य की हानिकारक है युवी किरणों और ट्रेनिंग से बचने के लिए होली खेलने निकलने से पहले सनस्क्रीन जरूर लगाएं पुरुषों के लिए भी अपने दादी की देखभाल करने जरूरी है इसलिए वह होली खेलने से पहले नारियल तेल बदाम तेल लगाना नहीं भूले होली खेलने के बाद रंग को छुड़ाने में परेशानी महसूस होती है इसलिए दो चम्मच बेसन में एक चुटकी हल्दी का पाउडर एक छोटा चम्मच शहद और फिर जरा सा दूध या दही मिलाकर पेस्ट बना लें और इसे रंग लगी त्वचा पर लगाएं 15 से 20 मिनट तक लगाए रखने के बाद हल्के गुनगुने पानी से धो लें इससे आपके रंग आसानी से छूट जाएंगे और आपकी त्वचा भी कोमल और मुलायम हो जाएगी आप बाद में हल्दी युक्त क्लिंजर से भी चेहरा धो सकते हैं अपने पूरे शरीर पर सहद और सियावट आयुक्त मैथ्स लगाएं इससे शरीर की त्वचा कोमल बनेगी और उस में नमी पर बरकरार रहेगी सारा रंग निकल जाने और स्नान करने के बाद पुरुष अपनी दाढ़ी पर अच्छी क्रीम लगाए ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे