सोनौली बॉर्डर: खुफिया तंत्रों ने डेरा डाला, नेपाल से आने-जाने वालों पर कड़ी नजर
सोनौली बॉर्डर पर खुफिया तंत्रों ने डेरा डाला, नेपाल से आने-जाने वालों पर रखी जा रही कड़ी नजर
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
पीएम नरेन्द्र मोदी भगवान बुद्ध की जन्मस्थली नेपाल के लुंबिनी मैं आगमन को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में हैं। जब कि उनकी सुरक्षा को लेकर बॉर्डर के खुफिया संतो की चाल अकादमी तेज हो गई है।
इसी क्रम में शनिवार को सोनौली के निरंजना होटल में एक हाई लेवल मीटिंग होने की सूचना है।
सूत्रो ने बताया कि इस बैठक में दिल्ली से आई एसपीजी टीम के साथ खुफिया विभाग के कुछ अफसर शामिल थे। लखनऊ, दिल्ली, वाराणसी व गोरखपुर के आला अधिकारियों के साथ सोनौली पुलिस, कस्टम, इमीग्रेशन व एसएसबी के अधिकारियों ने बैठक में शामिल होकर पीएम की सुरक्षा की रणनीति बनाए जागे की खबर है।
बैठक के बाद इस हाई लेवल टीम ने नो मेंस लैंड पर सुरक्षा का जायजा लिया। एसएसबी कैंप में बैठक कर इंडिया गेट पर लगे सीसीटीवी को चेक किया भी किया । प्रधानमंत्री की सुरक्षा के मद्देनजर भारत नेपाल सीमा के सोनौली बॉर्डर पर खुफिया एजेंसियां चहलकदमी तेज कर दी हैं।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।