नर्तकी के साथ डांस के लिए घराती और बराती भिड़े, जमकर मारपीट, पहुंची पुलिस
नर्तकी के साथ डांस के लिए घराती और बराती भिड़े, जमकर मारपीट, पहुंची पुलिस
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
सोनौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम परसा सुमाली के गोसांई टोले में आर्केस्ट्रा मे नर्तकी के साथ नाचने को लेकर
घराती और बाराती युवा आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गया जिसमे तीन लोगो के चोटिल होने की खबर है।
हंगामा और मारपीट की सूचना पर पहुंचे कोतवाल ने मामले को किसी तरह सूझबूझ के साथ शांत कराया।
बता दें कि शुक्रवार की रात को
परसासुमाली के गोसांई टोले में प्रेम सागर गिरी के घर फरेंदा क्षेत्र के जोखिनिया से बारात आई थी। रात करीब 12 बजे बारात से कुछ दूरी पर एक बोलेरो चालक गाड़ी में बैठकर मोबाइल चला रहा था। इसी बीच कुछ लोग वहां पहुंचे और टायर से हवा निकालने लगे। चालक के विरोध पर युवाओं ने उसकी पिटाई कर आर्केस्ट्रा देखने चले गए। कुछ देर बाद आर्केस्ट्रा में नर्तकी के साथ नाचने को लेकर हंगामा और विवाद हो गया जिसमें तीन लोगो के चोटिल होने की खबर है। घटना की खबर मिलते ही प्रभारी निरीक्षक सोनौली बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर किसी तरह उन लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत करा दिया और विवाह सकुशल संपन्न हुआ।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।