भैरहंवा- अंतर्राष्ट्रीय गौतम बुद्ध हवाई अड्डे का प्रधानमंत्री ने किया उदघाटन
भैरहंवा- अंतर्राष्ट्रीय गौतम बुद्ध हवाई अड्डे का प्रधानमंत्री ने किए उदघाटन
आई एन न्यूज भैरहवां डेस्क:
भैरहवां स्थित गौतम बुद्ध अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का आज सोमवार की सुबह प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउवा ने उद्घाटन किया उसके उपरांत जजीरा एयरलाइंस लैंड किया।
इस कार्यक्रम का बड़े संख्या मे लोग साक्षी बने और कहां कि एक लंबे समय के बाद लुंबिनी परिक्षेत्र के लोगों का एक सपना साकार हो रहा है। एक लंबे समय से इस पल का इंतजार था।
इस मौके पर होटल व्यवसाभी संघ तथा ट्रैवल एजेंट्स संघ सहित विभिन्न संघ संस्था सहित पर्यटन व्यवसाय से जुड़े तमाम लोग उपस्थित रहे।
रूपंदेही नेपाल।