सोनौली– बुध चौक पर धूमधाम से मनाया गया बुद्ध जयंती
सोनौली– बुध चौक पर धूमधाम से मनाया गया बुद्ध जयंती
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
विश्व भर में बुद्ध पूर्णिमा का पर्व मनाया गया। तथागत गौतम बुद्ध के कृति दूर-दूर तक फैली हुई है। ऐसे में भारत नेपाल सीमा के आदर्श नगर पंचायत सोनौली में भी बुद्ध जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया।
समाजवादी पार्टी यूवजनसभा के प्रदेश सचिव बैजू यादव ने बीते शाम को बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ सोनौली नगर पंचायत क्षेत्र के कुनसेरवा स्थित बुधचौक पर तथागत भगवान गौतम बुद्ध के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर बुद्ध पूर्णिमा का पर्व सभी ने दीप प्रज्वलित कर बुद्ध वंदना के साथ पंचशील पढ़कर जयंती मनाया।
इस मौके पर सोनौली नगर पंचायत क्षेत्र के प्रमुख लोगों ने राजेंद्र प्रसाद, पुर्णवासी गौड़, सुमित जायसवाल, रियाज अहमद मैनुद्दीन समानी, नीरज गुप्ता, राजकुमार नायक, मौलाना असगर अली, मोहम्मद अली, करम हुसैन, सभासद पापु खान, सदरे आलम उर्फ पंडित अबास अली, इकराम अली, सहाबुद्दीन, अमजद अली,सभासद निजामुद्दीन, क्यामुद्दीन, भोलू वर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।