नौतनवा- फास्ट टैग लगाएं हैं तो सतर्क रहिए, टोल प्लाजा पर बिना वाहन गए ही कट रहा पैसा
नौतनवा- फास्ट टैग लगाएं हैं तो सतर्क रहिए, टोल प्लाजा पर बिना वाहन गए ही कट रहा पैसा
आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क:
नौतनवां के छपवा टोल प्लाजा पर इस समय कर्मचारी मनमाना कर रहे हैं।इन्हे नियम कानून से कोई लेना देना नहीं है। टोल प्लाजा ऑपरेटर बेअंदाज है। इनकी लापरवाही का खामियाजा वाहन मालिकों को भुगतना पड़ रहा है। गाड़ी नंबर UP53AZ7197 के
वाहन मालिक ने आज व्हाट्सएप के माध्यम से इंडो नेपाल न्यूज़ को बताया है कि प्लाजा ऑपरेटरों के लापरवाही और गलती से टोल बैरियर एक बार क्रास किए और दो बार उनका पैसा फास्ट ट्रैक के जरिए पैसा कट गया ।टोल कर्मचारियों के लापरवाही के कारण वाहन मालिकों काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसकी शिकायत टोल प्लाजा के मैनेजर से करने के बाद भी उस दिशा में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।
बता दें कि ऐसे तमाम वाहन मालिक हैं जिनका फास्ट्रेक लगने के बाद भी बिना टोल प्लाजा के ही उनके फास्टट्रैक से पैसा नौतनवा टोल प्लाजा से काट जा रहा है। इतना सब कुछ होने के बाद भी टोल प्लाजा कर्मियों के कान पर जूं नहीं रेंग रहा है मनमानी करने पर बाज नहीं आ रहे है। इस मामले को लेकर चेयरमैन सोनौली प्रतिनिधि शिवम त्रिपाठी ने कहा है कि टोल प्लाजा कर्मचारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आए तो आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।
टोलप्लाजा संबंधी किसी के पास कोई शिकायत हो तो इंडो नेपाल न्यूज़ 9519343950 से संपर्क करें। हम आपकी खबर को प्रमुखता से प्रकाशित करेंगे और आप के नाम और पते को छुपाए रखेंगे।